दिल्ली: लेक व्यू गोल्फ कोर्स को नए सिरे से चमकाएगा डीडीए

राजधानी दिल्ली के भलस्वा में लेक व्यू गोल्फ कोर्स को डीडीए नया रूप देने जा रहा है। यहां पर प्रैक्टिस पुटिंग ग्रीन एरिया तैयार किया जाएगा। गोल्फर्स को अपने पुटिंग के अभ्यास और वार्म-अप के लिए भी जगह मिलेगी।

भलस्वा में अपने लेक व्यू गोल्फ कोर्स को डीडीए नए सिरे से चमकाने जा रहा है। यहां पर एक अतिरिक्त प्रैक्टिस पुटिंग ग्रीन एरिया तैयार किया जा रहा है और एक अतिरिक्त बंकर भी बनाया जा रहा है, जहां पर गोल्फर्स को अपने पुटिंग के अभ्यास और वार्म-अप के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी।

प्रैक्टिस पुटिंग ग्रीन एरिया, मूल गोल्फ कोर्स के पुटिंग ग्रीन से अलग होता है, यहां गोल्फर राउंड से पहले अपने पुटिंग स्ट्रोक को वार्म अप करते हैं। डीडीए के अधिकारियों के मुताबिक, ग्रीन व्यू कोर्स पहले से अधिक हरा भरा दिखाई देगा, जिसके रखरखाव के लिए 48 बेलदारों की तैनाती की जाएगी। नए बेलदारों की भर्ती प्रक्रिया डीडीए ने शुरू कर दी है। इसे साल भर में नया स्वरूप देने की योजना है। नए प्रैक्टिस पुटिंग ग्रीन एरिया और बंकर को करीब छह महीने में तैयार करने की योजना है।

डीडीए लेक व्यू गोल्फ कोर्स 79 एकड़ क्षेत्र में फैला है, जिसमें कुल नौ होल गोल्फ कोर्स है। यह मुकुंदपुर गांव के पास मुकरबा चौक से एक किमी दूर आउटर रिंग रोड पर भलस्वा झील परिसर में स्थित है। इसमें 220 गज की ड्राइविंग रेंज है, जिसमें 10 ड्राइविंग बे, एक प्रैक्टिस पुटिंग ग्रीन और बंकर के साथ चिपिंग एरिया है।

भारत का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स डीडीए का
डीडीए ने लाडो सराय में कुतुब गोल्फ कोर्स भी विकसित किया है, जिसमें 18 होल हैं। यह देश में विकसित पहला सार्वजनिक गोल्फ कोर्स भी है। इसके बाद डीडीए ने भलस्वा गोल्फ कोर्स को पे एंड प्ले सुविधा की योजना के इरादे से एक सार्वजनिक गोल्फ कोर्स के रूप में विकसित किया। इसके अतिरिक्त दिल्ली में द्वारका में डीडीए का एक और गोल्फ कोर्स है, जिसे बीते साल दिसम्बर में खोला गया है। 158 एकड़ में फैले 18 होल वाले इस गोल्फ कोर्स में 52 हिटिंग बे और 375 गज की ड्राइविंग रेंज है। डीडीए के मुताबिक, ये भारत का सबसे लंबा गोल्फ कोर्स भी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com