दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद केजरीवाल सरकार राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नहीं है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से जब पूछा गया कि क्या दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई चर्चा हो रही है तो वह बोले कि नहीं दिल्ली में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा।

वहीं दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े को लेकर दिल्ली नगर निगम और राज्य सरकार के बीच जो विवाद चल रहा है, सत्येंद्र जैन ने उस पर भी अपनी राय रखी।

उन्होंने कहा कि वो क्यों हमें आंकड़े नहीं भेज देते। नाम, उम्र और रिपोर्ट सब चीजों का विवरण जरूरी है। उनसे कहिए कि वो हमें इन सबकी सूची दें और उसके साथ उन लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी हमें दें।

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि, कोविड प्रोटोकॉल से जिन लोगों का अंतिम संस्कार किया जाता है उनमें दो तरह के लोग होते हैं। एक जिनकी कोविड से मौत हुई है और दूसरे वो जो कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज होते हैं।

वह ये भी बोले कि दोनों के लिए पर्ची एक ही जाती है कि कोविड प्रोटोकॉल से उनका अंतिम संस्कार किया जाए। साथ ही हमारे पास अस्पताल रिपोर्ट कई बार 2-4 दिन आगे-पीछे भी होती है।

एक ओर जहां दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने से इनकार किया है वहीं दिल्ली हाईकोर्ट ने भी शुक्रवार को एक जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें 30 जून तक लॉकडाउन जारी रखने की अपील थी।

याचिका में अदालत से अपील की गई थी कि वह आदेश दे कि कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते देश में 30 जून तक लॉकडाउन जारी रहे लेकिन अदालत ने इस जनहित याचिका को खारिज कर दिया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com