रविवार तड़के सुबह राजधानी दिल्ली में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद दिल्ली के कई मुख्य मार्गों पर पानी भर गया. कनॉट प्लेस के मिंटो रोड पर भी बारिश के बाद जल भराव हो गया. मिंटो रोड ब्रिज पर इतना पानी था कि इसमें डूबकर एक टेंपो (छोटा हाथी) ड्राइवर की मौत हो गई. अब इस मामले पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है.

मनोज तिवारी ने ट्वीट किया, ‘कुछ घंटों की बारिश में बिगड़े हालात, तो महीनों की बारिश में दिल्ली का क्या हाल होगा? अरविंद केजरीवाल जी मॉनसून की पहली बारिश ने ही आपकी तैयारियों की कलई खोल दी. आगे होने वाली बारिश से निपटने के लिए तुरंत ठोस योजना तैयार करें, ताकि दिल्ली को डूबने और लोगों को तकलीफ से बचाया जा सके.’
नॉर्थ दिल्ली के मेयर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ मिंटो रोड का निरीक्षण किया. इस घटना पर जय प्रकाश ने कहा, ‘दिल्ली में इस प्रकार की घटना तबतक होती रहेंगी जब तक केजरीवाल सरकार गैरजिम्मेदाराना रवैया नहीं छोड़ती. मुख्यमंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और मृतक के परिजनों को सहायता राशि देनी चाहिए. सरकार को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो.’
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा, ‘ये हादसा आज सुबह दिल्ली के अन्ना नगर में हुआ. कोविड, दंगे और अब बारिश. अपने अगले विज्ञापन में अरविंद केजरीवाल से इस आपदा के लिए किसी और को दोषी ठहराने की अपेक्षा करते हैं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal