दिल्ली में कोरोना मरीजो की संख्या 1,44,127 पहुची अब तक 4098 लोगों की हो चुकी मौत

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1404 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,44,127 हो गई है।

राजधानी में शनिवार को 1130 लोग स्वस्थ हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में अब तक कुल 1,29,362 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक 4098 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी 10667 सक्रिय मरीज हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि शनिवार को राजधानी में 5500 आरटी-पीसीआर जांच और 19092 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं।

सेना का बैंड पहली बार पूरे देश में एक पखवाड़े तक प्रस्तुति देगा। अधिकारियों ने कहा, सेना, नौसेना और पुलिस अब तक पोरबंदर, हैदराबाद, बंगलूरू, रायपुर, अमृतसर, गुवाहाटी, इलाहाबाद और कोलकाता में बैंड की धुन बजा चुकी है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सेना का यह प्रदर्शन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पूरे देश में किया जा रहा है। सेना का बैंड पहली बार स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर 1 अगस्त से पूरे देश में प्रदर्शन कर रहा है। बुधवार को इसका कार्यक्रम विशाखापटनम, नागपुर और ग्वालियर में किया गया।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com