मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे। दिल्ली में कई देशों के राजदूतों और निवेशकों से सीएम शिवराज मुलाकात करेंगे। सीएम मुलाकात कर MP में निवेश के लिए संभावना खोलेंगे। यूएस, यूके, यूएई, जापान, सिंगापुर, इजराइल, साउथ कोरिया समेत अन्य देशों के भारत स्थित राजदूतों से संवाद भी करेंगे। राजदूतों से संवाद कर इन्वेस्टर समिट के लिए न्योता देंगे। सीएम शिवराज आज दिल्ली और कल पुणे में बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
वही इस साल मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 का आयोजन होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2022 की घोषणा आज होगी। कार्यक्रम को सीएम शिवराज संबोधित करेंगे। जनवरी, फरवरी 2023 में गेम्स का आयोजन होगा।
गेम्स का आयोजन प्रदेश के 8 शहरों को शामिल किया जाएगा। भोपाल, इन्दौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला महेश्वर और बालाघाट में आयोजन किया जाएगा। गेम्स में 30 खेलों में 7 हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मध्यप्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी उपस्थित रहेंगी।