दिल्ली में आ गए GPS वाले टैंकर, पानी की चोरी-धांधली रोकने में होगी आसानी

दिल्ली सरकार राजधानी में पानी की चोरी और धांधली रोकने के लिए जीपीएस वाले टैंकरों की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली में 1000 से अधिक नए पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन पानी के टैंकरों में जीपीएस लगा होगा। जिससे इनपर नजर रखी जा सकेगी।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुरारी के डीडीए मैदान में 1,111 जीपीएस युक्त पानी के टैंकरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार विकास के लिए एकजुट होकर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “पहले काम करने की इच्छा नहीं होती थी, क्रेडिट की लड़ाई रहती थी, लेकिन आज सभी ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में जुटे हैं।”

सीएम ने बताया कि दिल्ली सरकार के दो महीने पूरे हो चुके हैं और इस दौरान पारदर्शिता के साथ काम किया जा रहा है। गर्मियों में पानी की किल्लत को दूर करने के लिए जीपीएस युक्त टैंकरों की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा, हमारी नीति ईमानदारी से काम करने की है। सभी व्यवस्थाओं में पारदर्शिता लाई जाएगी ताकि भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश न रहे।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘एक वो मंच होते थे जहां मिलकर काम करने की कोई मंशा नहीं होती थी। जहां स्थानीय सांसद को साथ नहीं रखा जाता था। आज दिल्ली एक टीम के रूप में काम कर रही है। आज सभी का एक ही लक्ष्य है कि राजधानी विकसित दिल्ली में तब्दील हो। जिस दिन से सरकार बनी है, आज पूरी दो महीने हुए हैं। आज टीम के रूप में मिलकर निर्णय लिया जा रहा है। हमने टैंकर माफिया को खत्म करने के लिए फैसला लिया था। आज हर टैंकर में जीपीएस सिस्टम है। एक कमांड सेंटर विकसित किया गया है।’

फ्लो मीटर लगाने की भी योजना
रेखा गुप्ता ने 27 साल के ‘खराब दौर’ को समाप्त करने का दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में टाउन प्लानिंग की जाएगी और हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा। डिजिटल इंडिया को सभी विभागों में लागू करने और फ्लो मीटर लगाने की भी योजना है। उन्होंने बताया कि स्वच्छ पानी के लिए 150 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।

मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘ये टैंकर पहले भी चलते थे। लेकिन अब टैंकर को ट्रैक भी किया जा सकेगा। पहले टैंकर माफिया शब्द चलता था। हमने दिल्ली जलबोर्ड आईटी डैशबोर्ड से जोड़ दिया है। दिल्ली गर्मी में पानी की मांग काफी बढ़ जाती है। 10 साल की आप-दा की सरकार और 10 हफ्ते की रेखा सरकार आज दिखा रही है क्या हो सकता है। दिल्ली में हर जगह नाले और सीवर की सफाई हो रही है।

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, “मुख्यमंत्री और हमारे जल मंत्री प्रवेश वर्मा के नेतृत्व में आज ये 1,111 टैंकर को हरी झंडी दिखाई। इन सबमें जीपीएस लगा हुआ है। दिल्ली में कौन सा टैंकर कहां पर होगा, ये दिल्ली का हर नागरिक देख सकता है। उसमें कितना पानी है इसे भी ऑनलाइन ट्रैक किया जा सकता है। टैंकर का पानी अब वहीं जाएगा जहां भेजा गया है। किसी माफिया के हाथों में बेचा नहीं जा सकता। ये एक ऐतिहासिक शुरुआत है। दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।”

दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “टैंकर माफिया को खत्म करने के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फैसला किया है कि सभी टैंकरों की जीपीएस से निगरानी की जाएगी। हर कोई, सरकार और आम लोग, जानकारी तक पहुंच सकते हैं। 1000 से अधिक टैंकर हैं। कोई बुनियादी ढांचा नहीं है क्योंकि कुछ भी नहीं किया गया। हमें सब कुछ शून्य से शुरू करना होगा। इसमें समय लग सकता है, लेकिन हमारी सरकार युद्ध स्तर पर काम कर रही है।”

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com