पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर में जले हुए शव के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजधानी दिल्ली में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां गाजीपुर में मिले जले हुए शव के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी ईस्ट अभिषेक धानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सुबह करीब 4:10 बजे एक पीसीआर कॉल मिली थी। जिसमें एक जली हुई बॉडी के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचने पर हमने पाया कि शव पूरी तरह से जल चुका है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। फॉरेंसिक सबूतों के आधार पर कहा जा सकता है कि मृतक की उम्र 20-35 साल के बीच है। चार टीमें जांच कर रही हैं।