दिल्ली में दो घंटे के अंदर बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान विरोध करने और पकड़ने का प्रयास करने वाले दिल्ली पुलिस के हवलदार समेत पांच लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया।
आदर्श नगर इलाके में बृहस्पतिवार को दो घंटे के भीतर बदमाशों ने लूटपाट की तीन वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान विरोध करने और पकड़ने का प्रयास करने वाले दिल्ली पुलिस के हवलदार समेत पांच लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने तकनीकी जांच कर एक नाबालिग समेत दो बदमाशों को पकड़ लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गए दो मोबाइल, एक लैपटॉप और 41 हजार रुपये बरामद किए हैं। बालिग बदमाश की पहचान यूपी के देवरिया के गांव बहिहार बगेल निवासी सूरज के रूप में हुई। वह दिल्ली में आदर्श नगर में रहता है।
उत्तर पश्चिम जिला उपायुक्त भीष्म सिंह के मुताबिक, बृहस्पतिवार तड़के चार बजे आदर्श नगर निवासी सोनू अपने चाचा ओम प्रकाश के साथ आजादपुर मंडी जा रहा था, तभी स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और चाकू मारने की धमकी देकर मोबाइल, 50 हजार और दस्तावेज छीन लिए। विरोध करने पर बदमाश ने सोनू के सीने में चाकू मार दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर ही रही थी कि तभी आजादपुर फ्लाईओवर के पास पिकअप वैन चालक मुकेश के साथ लूटपाट की सूचना मिली।
विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मार दिया। कैब चालक अभिषेक पांडे और ड्यूटी से घर जा रहे रणजीत नगर थाने में तैनात हवलदार जय भगवान ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, तो बदमाश दोनों पर चाकू से हमला कर भाग गए। इसके बाद बदमाशों ने रामलीला पार्क के पास यूट्यूब क्रिएटर चिन्मय से लूटपाट की और विरोध करने पर दाहिनी जांघ में चाकू मार दिया। ताबड़तोड़ वारदात होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत एक टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।
पीड़ितों के बयान से पता चला कि सभी वारदात में एक ही बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में कैद बदमाशों की पहचान के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने आदर्श नगर से सूरज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर नाबालिग साथी को भी पकड़ लिया। बदमाशों ने तीनों लूटपाट के मामले में शामिल होने की बात कबूल कर ली। पुलिस ने बताया कि सूरज पर चोरी और आर्म्स एक्ट के छह मामले दर्ज हैं।