नई दिल्ली: मुंबई जाने वाले गो एयर के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण यहां हवाई अड्डे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. उस वक्त विमान में 176 यात्री सवार थे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि विमान ने सोमवार रात करीब 10 बजे आपात लैंडिंग की. इसके बाद गो एयर ने एक बयान में बताया कि उड़ान संख्या जी8-446 में तकनीकी खराबी आई थी. घटना के समय विमान में 176 यात्री सवार थे. विमान की जांच की जा रही है और यात्रियों को दूसरे विमान में भेजा गया है.