दिलीप ट्राफी में गुजरात के इस बैट्समैन ने मचाया धमाल, लगाये 1 मैच में 2 शतक...
दिलीप ट्राफी में गुजरात के इस बैट्समैन ने मचाया धमाल, लगाये 1 मैच में 2 शतक...

दिलीप ट्राफी में गुजरात के इस बैट्समैन ने मचाया धमाल, लगाये 1 मैच में 2 शतक…

गुजरात के 27 साल के सलामी बल्लेबाज प्रियंक पांचाल ने फिर अपनी बल्ले की ताकत दिखाई है. लखनऊ में खेले गए दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में इंडिया रेड की ओर से खेलते हुए इस बल्लेबाज ने दोनों पारियों में शतक जमाया. प्लेयर ऑफ द मैच रहे प्रियंक की बदौलत इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को 170 रनों से हरा दिया.

दिलीप ट्राफी में गुजरात के इस बैट्समैन ने मचाया धमाल, लगाये 1 मैच में 2 शतक...

इसे भी देखें:- PAK को लगा बड़ा झटका, सीरीज से बाहर हुए वर्ल्ड XI के खिलाफ T-20 से आमिर

प्रियंक पांचाल ने पहली पारी में 105 और दूसरी इनिंग में नाबाद 133 रन बनाए. उल्लेखनीय है प्रियंक पिछले रणजी सत्र (2016-17) में सबसे ज्यादा- 1310 रन बनाए थे. उस सीजन में उन्होंने 5 शतक लगाए, उनकी बल्लेबाजी औसत 87.33 रही थी, जबकि नाबाद 314 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा.

इसे भी देखें:- #Breaking: जब PM के बोल- गंदगी फैलाने वालों को ‘वंदे मातरम’ बोलने का हक नहीं

एक रणजी सत्र में सर्वाधिक रन बनाने वालों में प्रियंक तीसरे स्थान पर हैं. वीवीएस लक्ष्मण (1415 रन ) और श्रेयस अय्यर (1321 रन) ही उनसे आगे हैं. प्रियंक राहुल द्रविड़ के बल्लेबाजी वीडियो देखना पसंद करते हैं. साथ ही सुनील गावस्कर जैसे पूर्व क्रिकेटरों की आत्मकथाओं को पढ़ने में गहरी रुचि रखते हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com