नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) में हिस्सा लेने स्विट्जरलैंड के दावोस रवाना हो गए हैं. पीएम शाम 6:30 बजे दावोस पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी यहां पर मंगलवार से शुरू हो रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे. उनकी कोशिश दुनिया के आर्थिक जगत के इस महाकुंभ में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत वैश्विक कंपनियों को देश में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने की होगी. इस काम में उनके कैबिनेट के करीब आधे दर्जन मंत्री सहयोग करेंगे।
मोदी दावोस में अपने कार्यक्रमों के दौरान अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य संबंधों पर अपना नजरिया रखेंगे. मोदी का दावोस में व्यस्त कार्यक्रम है. वह छह मंत्रियों और दो मुख्यमंत्रियों सहित करीब 120 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दावोस पहुंचेंगे.
उनकी पूरी कोशिश भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए विदेशी निवेश को आकर्षित करने की होगी. यही कारण है सोमवार को पहुंचते ही वह एयर बस, हिताची सहित 60 बड़ी कंपनियों के सीईओ के साथ राउंड टेबल डिनर करेंगे. इस दौरान 20 भारतीय कंपनियों के सीईओ भी मौजूद रहेंगे.
#TopStory: Prime Minister Narendra Modi to leave for Davos, Switzerland today to attend #WorldEconomicForum (file pic) pic.twitter.com/qCzKswI41x
— ANI (@ANI) January 22, 2018
20 साल बाद दावोस जाने वाले पहले भारतीय पीएम हैं मोदी
मोदी करीब 20 साल बाद दावोस जाने वाले पहले भारतीय पीएम हैं. उनसे पहले 1997 में एच डी देवेगौड़ा दावोस गए थे. पीएम मोदी की 24 घंटे की यात्रा को अधिकारियों ने “छोटी लेकिन बहुत केंद्रित” बताया है. सोमवार को मोदी दुनिया भर की कंपनियों के सीईओ के डिनर की मेजबानी करेंगे. इसमें 20 भारतीय कंपनियां और 40 अलग-अलग देशों की कंपनियां शामिल हैं.
मोदी के साथ जा रहे हैं कई केंद्रीय मंत्री
पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, सुरेश प्रभु, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, एम जे अकबर और जितेंद्र सिंह भी वहां जा रहे हैं. उद्योग इकाई सीआईआई के नेतृत्व में सीईओ प्रतिनिधिमंडल में मुकेश अंबानी, गौतम अडाणी, अजीम प्रेमजी, राहुल बजाज, एन चंद्रशेखरन, चंदा कोचर, उदय कोटक और अजय सिंह समेत अन्य लोग शामिल हैं.
PM Narendra Modi to have dinner with select global business leaders & hold discussions with them in Davos on 22nd January. Union Minister Piyush Goyal, Suresh Prabhu, Jitendra Singh and MJ Akbar also to participate in the event. (file pic) pic.twitter.com/WZB3NyqeKV
— ANI (@ANI) January 21, 2018
शाहरुख खान का किया जाएगा सम्मान
डब्ल्यूईएफ के चेयरमैन क्लाउस श्वाब सम्मेलन के थीम ‘क्रिएटिंग ए शेयरड फ्यूचर इन ए फ्रैक्चर्ड वर्ल्ड’ पर आधारित स्वागत संदेश के साथ आज शाम सम्मेलन की शुरुआत करेंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान, ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री केट ब्लेन्चेट और संगीतकार एल्टन जॉन का सम्मान किया जाएगा
दावोस यात्रा से पहले मोदी ने किया ट्वीट
मोदी ने दावोस यात्रा से एक दिन पहले कहा कि भारत का अन्य देशों के साथ संबंधों का हालिया वर्षों में विस्तार हुआ है. बाहरी दुनिया के साथ देश के संबंध वास्तवित रूप से बहुआयामी हुए हैं, जिनमें राजनीतिक, आर्थिक, सामान्य जन के स्तर पर, और सुरक्षा तथा अन्य आयाम शामिल हैं.
इंडियामीन्सबिजनेस हैशटैग के साथ किये गये एक के बाद एक कई ट्वीट में मोदी ने कहा, ‘‘दावोस में मैं अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ भारत के भविष्य के संबंधों के बारे में अपनी राय रखूंगा. उन्होंने कहा कि उन्हें वहां स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बेरसेट तथा स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ द्विपक्षीय बैठक का इंतजार है.