नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में प्रयागराज में पिछले दो दिनों में हुए प्रदर्शन में शामिल दस हज़ार से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

इन सभी के खिलाफ शहर के छह पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज किया गया है. दस हज़ार अज्ञात प्रदर्शनकारियों के साथ ही तकरीबन डेढ़ सौ लोगों को नामजद भी किया गया है.
अफसरों का कहना है कि अज्ञात लोगों में शामिल भीड़ की पहचान वीडियो फुटेज, मीडिया रिपोर्ट्स और सीसीटीवी विजुअल्स के आधार पर करके उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अफसरों ने चेतावनी दी है कि जो भी लोग कानून तोड़कर सड़कों पर उतरेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अकेले शहरी इलाके में दस हज़ार से ज़्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया है. एफआईआर दर्ज होने का असर यह रहा कि आज फिलहाल प्रयागराज में शांति है और अभी तक कहीं भी कोई बड़ा प्रदर्शन नहीं हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal