बिहार के बेगूसराय जिले में एक दबंग मुखिया ने कानून को अपने हाथ लिया. दरअसल बेगूसराय में एक दबंग मुखिया ने भरी पंचायत में छेड़छाड़ के इल्जाम में एक कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई कर दी. अब इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जो प्रशासन के साथ ही उस आवाम पर भी सवाल खड़े कर रहा है जो वहां वीडियो बना रहा था.

दरअसल, शनिवार की सुबह नावकोठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चक मुजफ्फर गांव में सक्सेस कोचिंग के संचालक पर छेड़खानी का इल्जाम लगा. कोचिंग की छात्राओं ने संचालक पर छेड़छाड़ का इल्जाम लगाया. इस घटना के सम्बन्ध में जानकर दंबग मुखिया ने पंचायत बुलाई. इसके साथ ही पंचायत में कोचिंग संचालक को भी बुलाया गया. इससे पहले की कोचिंग संचालक कुछ कह पाता या अपनी बात रख पाता. मुखिया ने डंडे से संचालक को पीटना चालू कर दिया. क्या हाथ और क्या लात-घुंसे. और वहां खड़े लोग केवल तमाशा देखते रहे.
घटना की जानकारी नावकोठी थाना पुलिस को भी दी गई, किन्तु पुलिस जब तक वहां पहुंची तब तक पूरा मामला ठंडा हो गया. इतना ही नहीं किसी पक्ष ने कोई लिखित तहरीर भी पुलिस में नहीं दी. जिस कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. अब सवाल यह उठता है कि यदि कोचिंग संचालक ने गलती की तो उस पर केस दर्ज क्यों नहीं कराया गया. दबंग मुखिया को पंचायत लगाकर उसकी निर्दयता से पिटाई का अधिकार किसने दिया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal