दक्षिण कोरिया क्षेत्र में अमेरिका ने अपने सुपरसोनिक बमवर्षकों से किया अभ्यास
दक्षिण कोरिया क्षेत्र में अमेरिका ने अपने सुपरसोनिक बमवर्षकों से किया अभ्यास

दक्षिण कोरिया क्षेत्र में अमेरिका ने अपने सुपरसोनिक बमवर्षकों से किया अभ्यास

वाशिंगटन| क्षेत्रीय तनाव गहरा होने के बीच अमेरिका के बमवर्षकों ने जापान एवं दक्षिण कोरिया के युद्धक विमानों के साथ दक्षिण कोरियाई क्षेत्र में अभ्यास किया. अमेरिका की वायुसेना ने यह जानकारी दी.

दक्षिण कोरिया क्षेत्र में अमेरिका ने अपने सुपरसोनिक बमवर्षकों से किया अभ्यास

यूएस पैसिफिक एयर फोर्स ने एक बयान में कहा कि दो सुपरसोनिक बी-1 बी लांसर बमवर्षक कल गुआम में एंडरसन वायुसेना अड्डे से उड़ान भरकर दक्षिण कोरिया के दक्षिण एवं जापान के पश्चिम तक पहुंचे, जहां जापान एयर सेल्फ-डिफेंस फोर्स के लड़ाकू विमान भी उनके साथ सम्मिलित हुए.

बयान के अनुसार, ‘‘लांसर्स इसके बाद कोरिया गणराज्य के लड़ाकू विमानों के साथ पीत सागर में कोरियाई क्षेत्र के ऊपर से गुजरे.’’ बयान में यह भी कहा गया कि यह अभ्यास प्रशांत क्षेत्र में ‘‘बमवर्षक की निरंतर उपस्थिति’’ अभियान का हिस्सा था. बयान के अनुसार अभ्यास ‘‘किसी मौजूदा घटना के जवाब में नहीं’’ किया गया.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com