फाफ डू प्लेसिस दक्षिण अफ्रीका के लिए अब क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे, T-20) में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करते नजर आएंगे, इसकी घोषणा सोमवार को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के निदेशक मंडल ने की।
डु प्लेसिस स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का स्थान लेंगे, जिन्होंने कुछ हफ्ते पहले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए वनडे कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया था। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के चीफ एक्जीक्यूटिव हारु लोर्गाट ने कहा, “डु प्लेसिस को वनडे कप्तान बनने पर बधाई। उन्होंने खुद को दुनिया के सबसे अच्छे कप्तानों में स्थापित किया है। डु प्लेसी को वर्ल्ड इलेवन का कप्तान बनाना इसका बड़ा सुबूत है।”
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: क्रीम विवाद पर बोली ये देसी गर्ल, कहा- प्रचार करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल
दक्षिण अफ्रीका के लिए डु प्लेसिस की तीनों फॉर्मेट कप्तान के रूप में पहली नियुक्ति बांग्लादेश के खिलाफ इस महीने शुरू होने वाली घरेलू सीरीज में होगी, जिसमें दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन T-20 शामिल हैं।