तेहरान: दक्षिणी ईरान में यात्रियों को लेकर जा रहा पैसेंंजर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में 66 यात्री थे. एयरलाइन्स के अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना में विमान में सवार सभी यात्रियों की हादसेे मेें मौत हो गई है. रविवार को आई जानकारी के अनुसार विमान सेमोरोम के दूरदराज के पहाड़ी शहर के नजदीक तेहरान से 620 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया था.
विमानन अधिकारियों के अनुसार धुंध के कारण यह हादसा हुआ है. जिस वक्त यह हादसा हुआ, वह पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रहा था. विमान में 60 यात्री थे, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. इसके अलावा विमान में 6 क्रीयू मेम्बर थे. दुर्घटनाग्रस्त होने वाला विमान ATR-72 यात्रियों को लेकर तेहरान से दक्षिणी ईरानी शहर यसुज जा रहा था. बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में ईरानी विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें नियमित रूप से आ रही हैं.
अधिकारियों के अनुसार विमान एसेमैन एयरलाइन्स द्वारा संचालित था. एसेमैन एयरलाइन्स सेमी-प्राइवेट एयर कैरियर है, जिसका तेहरान में मुख्यालय है. एसेमैन एयरलाइन्स ईरान के उन इलाकों में उड़ान भरने में माहिर है, जो दूरस्थ हैं. यह विदेशी उड़ाने भी भरता है. अधिकारियों के अनुसार विमान के क्रैश होने के वक्त क्षेत्र में घना फॉग था. आशंका जताई जा रही है कि घने कोहरे के कारण ही दुर्घटना हुई है. हालांकि अधिकारियों ने यह भी कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. बता दें कि साल 2015 में न्यूक्लियर डील करने के साथ ही ईरान ने एयरबस और बोइंग भी खरीदे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal