छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। मालगाड़ी के इंजन समेत आठ डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ये हादसा भंसी और कमालपुर इलाके के बीच हुआ। पहली नजर में इस साजिश के पीछे नक्सलियों का हाथ लग रहा है।
बता दें कि नक्सली पहले भी मालगाड़ियों को निशाना बना चुके हैं। इस बीच पुलिस और जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। इस घटना के कारण रूट पर कई ट्रेनों की आवागमन में देरी हो रही है। वारदात के बाद इस तरह की भी सूचना मिल रही है, कि मालगाड़ी के आठ डिब्बे पुलिया से नीचे जा गिरे हैं। हालांकि राहत की बात ये रही की इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal