मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्मों की लिस्ट में ‘थीरन अधिगारम ओंद्रू’ का नाम शामिल है और अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में पुलिसिया जिंदगी पर फोकस किया गया है। जानें, फिल्म के बारे में…
तमिल मूवी ‘थीरन अधिगारम ओंद्रू’ में कार्थी लीड रोल में हैं। कार्थी तमिल फिल्मों में अपने रफ एंड टफ रोल के लिए जाने जाते हैं। हालांकि कार्थी के हिस्से कॉमेडी भी है। इस फिल्म में रकुल प्रीत सिंह उनका साथ निभा रही हैं। जानें, ‘थीरन अधिगारम ओंद्रू’ से जुड़ी और भी खास बाते…