...तो ये है कप्तान विराट का इस साल का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे किया सीरीज पर कब्जा

…तो ये है कप्तान विराट का इस साल का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे किया सीरीज पर कब्जा

मंगलवार रात तिरुवनंतपुरम टी-20 में ‘टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड पर 6 रनों से रोमांचक जीत हासिल की. भारत के खिलाफ अजेय चल रहे कीवियों ने पहली बार टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का स्वाद चखा. इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने इस साल एक और सीरीज पर कब्जा कर लिया....तो ये है कप्तान विराट का इस साल का बड़ा रिकॉर्ड, ऐसे किया सीरीज पर कब्जा

10 द्विपक्षीय सीरीज में से 8 में जीते

सीमित प्रारूप की सीरीज (वनडे और टी-20 इंटरनेशनल) की बात करें, तो विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने इस साल (2017) अब तक 10 द्विपक्षीय सीरीज खेली है. जिनमें से भारत को 8 सीरीज में कामयाबी मिली. सिर्फ एक में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही.

टी-20 और वनडे: 2017 में बतौर कप्तान विराट

1. वनडे सीरीज विरुद्ध इंग्लैंड: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (जनवरी)

2. टी-20 सीरीज विरुद्ध इंग्लैंड: भारत ने 2-1 से सीरीज जीती (जनवरी-फरवरी)

3. वनडे सीरीज विरुद्ध वेस्टइंडीज: भारत ने 3-1 से सीरीज जीती (जून)

4. टी-20 सीरीज विरुद्ध वेस्टइंडीज: भारत को 0-1 से सीरीज में मात (जुलाई)

5. वनडे सीरीज विरुद्ध श्रीलंका: भारत ने 5-0 से सीरीज जीती (अगस्त-सितंबर)

6. टी-20 सीरीज विरुद्ध श्रीलंका: भारत ने 1-0 से सीरीज जीती (सितंबर)

7. वनडे सीरीज विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया: भारत ने 4-1 से सीरीज जीती (सितंबर-अक्टूबर)

8. टी-20 सीरीज विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया: 1-1 से सीरीज ड्रॉ (अक्टूबर)

9. वनडे सीरीज विरुद्ध न्यूजीलैंड: भारत ने 2-1से सीरीज जीती 

(अक्टूबर)

10. टी-20 सीरीज विरुद्ध न्यूजीलैंड: भारत ने 2-1से सीरीज जीती (नवंबर)

न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला जीतकर भारत ने टी-20 सीरीज में जीत हासिल की. 2016 से सीमित प्रारूप के इंटरनेशनल मुकाबलों में ‘सीरीज डिसाइडर’ की बात करें, तो भारत ने सभी आखिरी निर्णायक मुकाबले जीतकर 7 सीरीज जीती है. जिनमें 3 वनडे और 4 टी-20 में सीरीज शामिल हैं.

टी-20 इंटरनेशनल

2-1 विरुद्ध श्रीलंका

2-1 विरुद्ध जिम्बाब्वे

2-1 विरुद्ध इंग्लैंड

2-1 विरुद्ध न्यूजीलैंड

वनडे

3-2 विरुद्ध न्यूजीलैंड

3-1 विरुद्ध वेस्टइंडीज

2-1 विरुद्ध न्यूजीलैंड

देखे विडियो:-

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com