कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है लेकिन इस कुत्ते का कारनामा सुनकर आप दंग रह जाएंगे। क्या आपने कभी सुना है कि कोई कुत्ता अपने मालिक से बदला लेने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी 9 दिन में तय करे और मिलते ही उसे काट ले, यह सुनने में अजीब है लेकिन बिल्कुल सच घटना है। 

दरअसल ये खास मामला अमेरिका के न्यू मैक्सिको का है। जहां एक कुत्ता अपने मालिक को काटने के लिए करीब 100 किलोमीटर का सफर तय कर आया। सेंटियागो मार्टिनेज नाम का शख्स हर साल छुट्टी मनाने के लिए अल्बयूक्रेन जाता है लेकिन इस बार वह व्यक्ति अपने साथ कुत्ते को नहीं ले गया क्योंकि वह अपने कुत्ते के साथ से तंग आ चुका था।
आखिर क्यों नेपाल में मनाया जाता है डॉग फेस्टिवल, इस अनोखी परम्परा के बारे में जानकर हो जायेंगे हैरान
मार्टिनेज को यह बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसका कुत्ता उसे ढूंढते-ढूंढते वहां भी आ जाएगा जहां वह समुद्र के किनारे अपनी छुट्टियां बिता रहा है। मार्टिनेज का वफादार कुत्ता 9 दिन बाद सुंघते हुए 100 किलोमीटर दूर अपने मालिक के पास पहुंच ही गया।
अल्बयूक्रेन में छुट्टी मना रहे मार्टिनेज अचानक से अपने कुत्ते को देखकर हैरान हो जाते हैं और उसे गले से लगा लेते हैं, लेकिन कुत्ता बहुत गुस्से में था उसने मालिक को काट लिया। यह देखकर मालिक रो पड़ा लेकिन फिर वह कुत्ता अपने मालिक के चारों ओर घूम-घूम कर उसे चाटने लगा। उसका चेहरा बिल्कुल एकदम मासूम सा लग रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal