इंसानों के खुदकुशी करने की खबरें तो आपने बहुत सुुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन क्या कभी कुत्तों के आत्महत्या करने की बात भी सुनी है। अगर नहीं सुनी तो आज हम आपको कुत्तों के आत्महत्या करने के बारे में बताएंगे। जहां हर साल कई कुत्ते आत्महत्या कर लेते हैं। दरअसल, स्कॉटलैंड के डंबार्टन के नजदीक बसा मिल्टन गांव में एक ब्रिज है। जहां से कूदकर हर साल कई कुत्ते आत्महत्या कर लेते हैं।
इस ब्रिज से कुत्ते बिना किसी वजह के अचानक कूद जाते थे और 50 फीट की ऊंचाई से गिरने पर उनकी मौत हो जाती थी। कुछ घटनाओं में ब्रिज से एक बार गिरने के बाद भी अगर कुत्ता किसी तरह बच जाता तो वह दोबारा ब्रिज से कूद कर जान दे देता था। लगातार कुत्तों के खुदकुशी करने के बाद ब्रिज पर चेतावनी वाला बोर्ड लगा दिया गया।