तेलुगू फिल्मों के जाने माने गायक केसिराजु श्रीनिवास को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. केसिराजु श्रीनिवास को गजल श्रीनिवास के नाम से भी जाना जाता है. पीड़िता का आरोप है कि गजल श्रीनिवास कई वर्षों से उसका यौन शोषण कर रहे थे.
गजल श्रीनिवास को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया. 29 वर्षीय पीड़िता गजल श्रीनिवास की अलयवाणी वेब रेडियो कंपनी में काम करती थी. पीड़िता गजल श्रीनिवास की अलयवाणी वेब रेडियो में प्रोग्राम हेड थी.
हैदराबाद के पुंजागुट्टा पुलिस थाने के अधिकारियों ने गजल श्रीनिवास की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. इस मामले में शेष जानकारियां अभी नहीं मिल सकी हैं. गजल श्रीनिवास विश्व रिकॉर्ड कायम कर गिनीज बुक में दर्ज होने को लेकर चर्चा में आए थे.
2008 में गजल श्रीनिवास ने महात्मा गांधी की याद में एक ही कार्यक्रम में 76 अलग-अलग भाषाओं में गीत गाकर यह विश्व कीर्तिमान रचा था. पुलिस ने श्रीनिवास के खिलाफ यौन प्रताड़ना का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.