तेज प्रताप द्वारा भाजपा नेता सुशील मोदी को दी गई धमकी के बाद रविवार को लालू प्रसाद यादव ने माहौल को हल्का करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि तेज प्रताप ने जरा सा फुफकार क्या दिया, ये लोग तो डर गए।
ये लोग आराम से शादी कर सकते हैं और हमारी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। सुरक्षा कारणों से सुशील मोदी द्वारा अपने बेटे की शादी के कार्यक्रम की जगह को बदलने पर पूछे गए सवाल के जवाब में लालू बोल रहे थे।
दरअसल पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो गया था जिसमें लालू के बेटे तेज प्रताप ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को धमकी दी थी कि वे उनके बेटे की शादी में उन्हें घर में घुसकर मारेंगे।
हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वे कोई गुंडा या आतंकवादी नहीं हैं। सुशील मोदी बिना किसी डर के शादी का आयोजन करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal