जिस तरह तेजी से इंटरनेट का इस्तेमाल और इसपर निर्भरता बढ़ती जा रही है उसी प्रकार साइबर हमलों के मामले भी सामने आ रहे हैं। भारत भी मालवेयर और रैनसमवेयर के हमलों से अछूता नहीं रहा है।
फिलहाल एक और ‘लॉकी रैनसमवेयर’ नाम का वायरस तेजी से फैल रहा है। ये रैनसमवेयर कंप्यूटर को लॉक कर देता है। फिर कंप्यूटर खोलने के लिए फिरौती की मांग की जाती है। भारत सरकार ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है। इससे पहले, मई में भी बेहद शक्तिशाली रैनसमवेयर वायरस ‘वानाक्राई’ तेजी से फैलने लगा था।
इंस्टाग्राम पर कहीं आपकी जानकारी भी तो नहीं हो रही लीक, सामने…
जानिए क्या है ‘लॉकी रैनसमवेयर’ और कैसे खुद को बचाएं
ये रैनसमवेयर एक स्पैम ई-मेल में malicious.doc फाइल्स अटैचमेंट के रूप में भेजा जाता है। इस वायरस की चपेट में आए कंप्यूटर के लॉक हो जाने पर आधे बिटक्वाइन की फिरौती मांगी जाती है। यह करीब 1.5 लाख रुपये बैठती है। यहां हम आपको इससे बचने के लिए कुछ जरूरी स्टेप्स के बारे में बता रहे हैं।
1. लगातार बनाते रहें बैकअप
अपने कंप्यूटर या लेपटॉप के डेटा को बचाने के लिए हमेशा इसका बैकअप बनाकर रखें। सिर्फ कंप्यूटर ही नहीं, बल्कि किसी हार्ड ड्राइव में अलग से भी बैकअप बनाकर रखें। इस बैकअप को समय-समय पर अपडेट भी करते रहें।
2. macros ना करें इनेबल
स्पैम ई-मेल में जो वर्ड डॉक्यूमेंट मिलता है उसे ओपन करने के लिए वर्ड प्रोग्राम में macro सेटिंग इनेबल करनी पड़ती है। ऐसा करते ही रैनसमवेयर डाउनलोड हो जाता है और कंप्यूटर उसकी चपेट में आ जाता है। इसलिए ईमेल पर मिली फाइल्स के लिए macros सेटिंग ना बदलें।
3. अनचाहे अटैचमेंट से रहें सावधान
अगर आप किसी भी प्रकार का अनचाहा अटैचमेंट पाते हैं तो इसे ना खोलने में ही भलाई होगी। अगर जरा भी शक हो तो किसी विशेषज्ञ को दिखाने के बाद ही अटैचमेंट ओपन करें।