देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन तेजस एक्सप्रेस में रविवार को फूड पॉइजनिंग होने से 20 यात्री बीमार हो गए. फूड पॉइजनिंग की खबर मिलते ही ट्रेन को कोंकण के चिपलून स्टेशन पर रोका गया. बीमार पैसेंजर्स को लाइफ केयर हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.
यात्रियों की हालत स्थिर
प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस गोवा से मुंबई जा रही थी, तभी यात्रियों को फूड पॉइजनिंग हो गई. यात्रियों ने जब इसकी शिकायत की, तब चिपलून में ट्रेन रोकी गई और सभी को अस्पताल भेजा गया. सभी बीमार यात्रियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.
नाश्ते के बाद हुई परेशानी
ट्रेन में सुबह का नाश्ता करने के बाद लोगों को दिक्कत होनी शुरू हुई. इस ट्रेन में तीन सौ लोगों को नाश्ता परोसा गया था. ये ट्रेन गोवा और मुंबई के बीच चलती है. तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मई, 2017 में तेजस एक्सप्रेस को छत्रपति शिवाजी स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. ये प्रीमियम रेलगाड़ी मुंबई से गोवा के करमाली के बीच हफ्ते में पांच दिन चलती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal