तेजस्वी के शमिता को ‘आंटी’ कहने पर भड़कीं शिल्पा शेट्टी, दिया ये जवाब, देखें वीडियो

‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के विनर का नाम सामने आ चुका है। आप सभी को बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) ने अपने नाम यह खिताब कर लिया है। जी हाँ और इस शो के दौरान उनके कई विवाद हुए। केवल यही नहीं बल्कि शो में एक बार तो उन्होंने शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को ‘आंटी’ तक कह दिया था और इसके बाद खूब बवाल हुआ था। अब उसी बवाल को लेकर शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। जी दरअसल ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के फिनाले में अदाकारा शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी पहुंची थीं। आपको पता ही होगा कि अदाकारा शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी टॉप 4 तक पहुंची थीं।

ऐसे में अपनी बहन को सपोर्ट करने पहुंची बॉलीवुड फिल्म स्टार शिल्पा शेट्टी ने मीडिया से भी बात की और उन्हें पैपराजी ने बताया कि तेजस्वी ने उनकी बहन शमिता को आंटी बुलाया था। वहीं इस दौरान अदाकारा ने अपनी बहन शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) से मिले ‘आंटी’ कमेंट पर भी प्रतिक्रिया दी। जी दरअसल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अभी आपको क्या बोलूं मैं इसके बारे में। कहीं से लगती है वो आंटी। आंटी कौन है।।। अभी पता नहीं मुझे।’

आप सभी को हम यह भी बता दें कि तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) द्वारा शमिता को ‘आंटी’ बुलाने पर राकेश बापट (Raqesh Bapat) काफी गुस्सा हुए थे। जी हाँ, और उन्होंने 29 जनवरी को बिग बॉस के फिनाले पर तेजस्वी को जमकर सुनाया था। उस दौरान शमिता के कथित बॉयफ्रेंड राकेश (Raqesh Bapat) ने तेजस्वी को लताड़ते हुए कहा था कि ‘वह क्यों नहीं समझती हैं कि शमिता बिलकुल भी करण में इंट्रेस्टेड नहीं हैं।’ आगे उन्होंने कहा था, ‘मैं सोच रहा था कि मैं टीवी तोड़ दूं, इतना गुस्सा आ रहा था मुझे।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com