तुर्की के विदेश मंत्री ने जताई शंका, कहा-अमेरिका के साथ संबंध टूटने का तुर्की के संबंध

तुर्की के विदेश मंत्री ने जताई शंका, कहा-अमेरिका के साथ संबंध टूटने का तुर्की के संबंध

इस्तांबुल: तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत काउसोगलू ने सोमवार को कहा कि तुर्की व अमेरिका के बीच संबंध टूटने के करीब है. दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव सीरियाई डेमोक्रेटिक बलों को अमेरिकी समर्थन की वजह से आया है.  द्विपक्षीय संबंधों के ‘नाजुक स्थिति’ में होने की घोषणा करते हुए काउसोगलू ने कहा, “हम या तो संबंधों को ठीक करेंगे या पूरी तरह से टूट जाएंगे. “

अफ्रीकी नेताओं के साथ बैठक के बाद इस्तांबुल में उन्होंने प्रेस के साथ बातचीत में कहा कि अमेरिका ने तुर्की के साथ अपने संबंधों को संभालने में कई गलतियां की हैं.  इसमें सीरिया में कुर्द मिलीशिया को समर्थन देना शामिल है.  कुर्द मिलीशिया को पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट (वाईपीजी) के नाम से जानते हैं. 

हुर्रियत डेली न्यूज ने काउसोगलू के हवाले से कहा, “हम अमेरिका से ठोस कदम चाहते हैं.  खो रहे विश्वास को बहाल करने की जरूरत है.  विश्वास के खोने का कारण अमेरिका है. ” उन्होंने कहा, “अमेरिका वाईपीजी/पीकेके (कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी) आतंकवादी समूहों के साथ काम जारी रखने का बहाना कर आईएसआईएल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंत) सदस्यों को सीरिया में हाथ नहीं लगा रहा है. ” तुर्की के सैनिकों ने 20 जनवरी से सीरिया के उत्तरपश्चिम में वाईपीजी के अधिकार वाले अफरीन पर हवाई और जमीनी हमले शुरू किए हैं. तुर्की कुर्द विद्रोहियों के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार करता है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com