फैंस ने सोशल मीडिया पर कोहली के इस रवैये की खूब तारीफ की. बता दें कि इसी टेस्ट मैच के पहले दिन मुरली विजय ने समाराविक्रमा के हेलमेट पर बोल थ्रो कर दी थी. समाराविक्रमा शॉट लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहले दो सेशंस में नाकाम रहे भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी सेशन में शानदार वापसी की. बोलर्स ने श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया.

पहले दो सेशंस में सिर्फ एक विकेट खोने वाली श्रीलंकाई टीम ने तीसरे और आखिरी सत्र में पांच विकेट खोने के साथ दिन का अंत 130 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 356 रनों पर किया. स्टम्प्स तक कप्तान दिनेश चंडीमल 341 गेदों में 147 रन बनाकर विकेट पर जमे हुए थे. उन्होंने अपनी पारी में अभी तक 18 चौके और एक छक्का लगाया है. मेहमान टीम पहली पारी के आधार पर अभी भी 180 रन पीछे है.