तारक मेहता एक्ट्रेस Simple Kaul का टूटा रिश्ता

तारक मेहता का उल्टा चश्मा और शरारत जैसे धारावाहिकों से मशहूर हुईं अभिनेत्री सिंपल कौल ने शादी के 15 साल बाद पति राहुल लूंबा से अलग होने का फैसला किया है। एक मीडिया पोर्टल के जरिए एक्ट्रेस ने इसे कंफर्म किया।

क्या है तलाक की वजह?
अभिनेत्री ने बॉम्बे टाइम्स को बताया कि अलग होने का फैसला आपसी सहमति से लिया गया है। अपने तलाक के बारे में खुलकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह बहुत हाल ही में हुआ है। यह आपसी सहमति से हुआ है। हम दोनों ही बहुत मैच्योर इंसान हैं। हम एक परिवार से बढ़कर हैं। मेरे दिमाग में यह बात नहीं आती कि यह हो चुका है क्योंकि मैं इस व्यक्ति को इतने सालों से जानती

पार्टनर को फैमिली मानती हैं एक्ट्रेस
सिंपल ने आगे कहा, ‘जब आपकी शादी होती है, आपका पार्टनर, आपकी फैमिली होता है। सब ऐसे ही रहता है। नहीं जानती लोग कैसे किसी से अलग हो जाते हैं। ऐसा मेरे दिमाग में नहीं होता। मैं प्यार से रहती हूं। मैंने जिंदगी में ढेर सारा प्यार पाया है। खुशियां पाई है। स्पिरिचुअल अवेयरनेस पाया है। ऐसे हम रहते हैं।’ हालांकि सिंपल ने अलग होने की वजह के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन साल 2023 में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह और पति लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। वह उन्हें बहुत मिस करती हैं। सिंपल कौल ने कहा था कि उनके पति विदेश में ज्यादा समय बिताते हैं और मुझे उनकी याद आती है, लेकिन हमारे बीच बहुत अच्छी समझ है और हमारा रिश्ता बहुत मजबूत है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com