अजय देवगन की ‘तानाजी द अनसंग वॉरियर’ का धमाल बॉक्स ऑफिस पर अभी भी बरकरार है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने डे 9 पर 15.50 करोड़ की कमाई की है। तो इस हिसाब से फिल्म ने 9 दिनों में 141 करोड़ कमा लिए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने से थोड़ा ही दूर है। अगर ये फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होती है तो साल 2020 की ये सबसे पहली फिल्म होगी जिसने छप्परफाड़ कमाई की है।

वहीं, अगर दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘छपाक’ की बात करें तो इसने डे 9 पर 3 करोड़ का बिजनेस किया है। तो इस हिसाब से फिल्म ने 9 दिनों में 33 करोड़ कमा लिए हैं।
वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने दिल्ली एनसीआर, ईस्ट पंजाब और वेस्ट बंगाल में ज्यादा अच्छी कमाई नहीं की है। फिल्म की सबसे बेहतरीन कमाई महाराष्ट्र स्पेशयली मुंबई से हो रही है।
ट्रे़ड एनालिस्ट गिरिष जौहर से पूछा गया कि क्या फिल्म की कमाई पर दीपिका के जेएनयू जाने से फर्क पड़ा है तो उन्होंने हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। जिस तरह से यह फिल्म है, वैसे ही यह परफॉर्म कर रही है।’
अजय ने फिल्म के 100 करोड़ क्लब में शामिल होते ही फैन्स को धन्यवाद किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आप सभी लोगों का दिल से धन्यवाद इसे इतना बड़ा बनाने के लिए। मैं खुश हूं और खुद को खुशकिस्मत मानता हूं आप सभी के प्यार, भरोसे और सराहना के जरिए। तानाजी को प्यार देने के लिए शुक्रिया।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal