डॉ. फिरोज खान ने बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय (एसवीडीवी) से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद वहीं छात्रों ने धरना-प्रदर्शन भी खत्म कर दिया है। यह छात्र पिछले 35 दिनों से डॉ. फिरोज खान का एसवीडीवी में नियुक्ति का विरोध कर रहे थे।

बीएचयू प्रशासन की ओर से सोमवार को फिरोज खान को कला संकाय के संस्कृत विभाग और आयुर्वेद संकाय के संहिता एवं संस्कृत विभाग के नियुक्ति पत्र दिए गए। इसके बाद फिरोज ने आयुर्वेद के बजाय कला संकाय के संस्कृत विभाग में ज्वाइन कर लिया।
बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के साहित्य विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर डॉ. फिरोज खान का इंटरव्यू पांच नवंबर को हुआ था। जिसके बाद उन्हें नियुक्त किया गया। इधर छात्रों ने साहित्य विभाग में उनकी नियुक्ति का विरोध करना शुरू कर दिया और सात नवंबर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal