भारत की दूसरी बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ने गुप्त रूप से एक आकर्षक टैरिफ प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 153 रुपये है. इसमें ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 1GB 3G/4G डेटा प्रतिदिन दिया जाएगा. हाल ही में एयरटेल ने भी 198 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया है जिसमें 28 दिनों के लिए प्रतिदिन 1GGB डेटा दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं आइडिया ने भी 197 रुपये वाला प्लान हाल ही में लॉन्च किया है जिसकी कीमत 197 रुपये है. इसमें भी ग्राहकों को 28 दिनों के लिए 1GB डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है. यानी सबसे पहले एयरटेल ने इस प्लान को पेश किया था. फिर आइडिया ने यही प्लान उतारा अब वोडाफोन इंडिया का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है. ग्राहकों को ध्यान रहे ये प्लान 199 वाले वॉयस और डेटा प्लान से अलग है.
फिलहाल ये प्लान केवल पंजाब के प्री-पेड ग्राहकों के लिए ही उतारा गया है. बाकी सर्किलों तक इस प्लान के पहुंचने की कोई जानकारी नहीं है.
इसके अलावा वोडाफोन ने नया कैशबैक ऑफर लॉन्च किया है. इसके लिए माइक्रोमैक्स से पार्टनर्शिप की गई है. इसलिए माइक्रोमैक्स के सस्ते 4G स्मार्टफोन खरीदने पर कस्टमर्स को 2,200 रुपये का कैशबैक मिल सकता है. कंपनी का कहना है कि ये ऑफर 4G स्मार्टफोन कस्टमर्स बढ़ाने के मकसद से पेश किया गया है.
इस कैशबैक ऑफर के लिए वोडाफोन के पुराने और नए कस्टमर्स योग्य हैं. यह ऑफर खास तौर पर माइक्रोमैक्स के नए Bharat 2 Plus, Bharat 3, Bharat 4 और Canvas 1 के लिए लाया गया है.
ऐसे पाएं इस ऑफर का लाभ
इस ऑफर के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा. कस्टमर्स को 36 महीनों तक कम से कम 150 रुपये का रिचार्ज करना होगा. यानी इस ऑफर को पाने केलिए आपको 36 महीनो में 5,400 रुपये देने हैं. पहले 18 महीने में कस्टमर को 1,300 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि अगले 18 महीने के बाद 1,300 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. यानी टोटल कैशबैक 2,200 रुपये का हुआ जो वोडाफोन के M-Pesa वॉलेट में आएगा.