माइक्रोसॉफ्ट, मेटा, गूगल, एक्स, अमेजन और ओपनएआइ जैसी 20 प्रमुख कंपनियों ने इस साल भारत सहित दुनिया के अन्य देशों में होने वाले चुनावों में भ्रामक एआइ कंटेंट और डीपफेक पर अंकुश लगाने का संकल्प लिया है। इन कंपनियों ने म्युनिख सिक्योरिटी कान्फ्रेंस में समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में ये कंपनियां शामिल
समझौते पर हस्ताक्षर करने वालों में एडोब, अमेजन, एंथ्रोपिक, आर्म, इलेवनलैब्स, गूगल, आइबीएम, इन्फ्लेक्शन एआइ, लिंक्डइन, मैकेफी, मेटा, माइक्रोसाफ्ट, नोटा, ओपनएआइ, स्नैप इंक, स्टेबिलिटी एआइ, टिकटाक, ट्रेंड माइक्रो, ट्रूपिक और एक्स शामिल हैं।
ये कंपनियां भ्रामक एआइ चुनाव कंटेंट से संबंधित जोखिमों को कम करने के लिए तकनीक विकसित करने जैसी प्रतिबद्धताओं पर सहमत हुई हैं। इस वर्ष 40 से अधिक देशों के चार अरब से अधिक लोग मतदान करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal