एक पत्नी ने अपने पति को सरप्राइज देने के लिए उसकी पसंदीदा सूप बनाई और थर्मस में गर्मागर्म पैक कर दिया। फिर एक डिलीवरी सर्विस कंपनी के जरिये उसे भेज दिया। उसे उम्मीद थी कि सूप पीकर उनके पति का दिल खुश हो जाएगा और वह उसकी तारीफों के पुल बांधेगा। लेकिन हुआ इसके ठीक उलट।
पति ने बताया कि जैसे ही उसने थर्मस खोला उसमें से अजीब सी बदबू आने लगी थी। ये सुनकर पत्नी हैरान रह गई क्योंकि उसने बिलकुल सफाई से और ताजा चीजों से सूप बनाई थी और बढ़िया से पैक भी किया था। फिर वो थोड़ी ही देर में खराब कैसे हो गई?
दंपत्ति ने इस डिलीवरी सर्विस कंपनी में शिकायत दर्ज करने का फैसला लिया। तभी उस शख्स का फोन आया जिसने सूप पत्नी से लेकर पति तक पहुंचाया था। उसने एक चौंकाने वाला खुलासा किया…
डिलीवरी ब्वॉय ने माफी मांगते हुए कहा कि जब वह सूप से भरा थर्मस लेकर जा रहा था तो रास्ते में उसे प्यास लगी और वह सूप पी गया। इसके बाद उसने थोड़े से बचे सूप में अपनी टॉयलेट मिला दी और महिला के पति को दे दिया।
डिलीवरी ब्वॉय ने चार हजार रुपये में मामला रफा-दफा करने की भी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। मामले को बिगड़ता देख कंपनी ने उस डिलीवरी ब्वॉय को नौकरी से निकाल दिया और खुद ऑपरेश्नल हेड ने दंपत्ति से निजी तौर पर माफी मांगी। यह घटना चीन के चेंगदू में घटी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal