एक दिवसीय दौरे के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मैनपुरी पहुंच चुके हैा। करीब साढ़े 11 बजे उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचा। यहां पुलिस बल ने उन्हें सलामी दी। फिलहाल डिप्टी सीएम अधिकारियों से ट्रांजिट हॉल में मुलाकाम कर रहे हैं। इसके बाद जिले में विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

उपमुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व उनके कार्यक्रम को लेकर अफसरों की सांसें फूली हुई थीं। सप्ताह भर से सड़कों की सजावट और सफाई का सिलसिला गुरुवार रात तक चलता रहा। आनन-फानन में खामियों को दुरुस्त कराने की औपचारिकता पूरी की गई।
उपमुख्यमंत्री कलक्ट्रेट सभागार में जिला योजना की प्रगति को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हकीकत जानेंगे। इसके बाद 1:55 बजे जिलाध्यक्ष आलोक गुप्ता के आवास पर, दोपहर 2:25 बजे एकरसानंद आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज से वार्ता, शाम 3:35 बजे पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए वापसी होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal