गूगल और फेसबुक के बाद अब माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर भी डाटा लीक का खतरा मंडरा रहा है, जिसके चलते कंपनी ने ईमेल भेजकर एंड्रॉयड यूजर्स को एप अपडेट करने को कहा है। दरअसल, बीते शुक्रवार को कंपनी ने हैकर्स की तरफ से ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर वायरस वाले कोड डाले जाने की जानकारी साझा की थी। वहीं, हैकर्स इन मैलिशस कोड के जरिए यूजर्स के पर्सनल डाटा को चुरा सकते हैं। हालांकि, ट्विटर पर मौजूद इन कोड से भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स का डाटा प्रभावित हो सकता है।

ट्विटर के प्लेटफॉर्म पर आई खामी से पता चला है कि हैकर्स यूजर्स की जानकारी के अलावा ट्वीट और मैसेज कर सकेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो हैकर्स यूजर्स के अकाउंट को पूरी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं, ट्विटर ने कहा है कि कॉम्प्लिकेटेड प्रक्रिया के जरिए एप में वायरस वाले कोड डालने के साथ डाटा को एक्सेस किया जा सकता है।
ट्विटर का कहना है कि वायरस वाले कोड डाले जाने के बाद भी अब तक डाटा लीक की जानकारी सामने नहीं आई है। साथ ही डाटा चोरी होने के सबूत भी नहीं मिले हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस मामले को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। वहीं, ट्विटर के प्लेटफॉर्म के लिए सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया गया है और यूजर्स को ईमेल भेजकर एप अपडेट करने के लिए कहा जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal