राष्ट्रपति ने इस बात से इनकार किया है कि रूस वर्ष 2016 के चुनाव में हस्तक्षेप में शामिल था. लेकिन मंगलवार को विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में दखल को लेकर 13 रूसी नागरिकों और तीन कंपनियों पर आरोप लगाये थे. डेमोक्रेटस का कहना है कि कथित रूसी दखल से ट्रम्प का फायदा हुआ. हालांकि राष्ट्रपति ने इस दावे का खंडन किया है. सेशन्स ट्रम्प के अटार्नी जनरल हैं और वह न्याय विभाग के प्रमुख भी है जो सभी तरह की जांच के लिए जिम्मेदार है.