इस समय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अचानक अफगानिस्तान की यात्रा पर निकल गए. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह उनकी कोई आधिकारिक यात्रा नहीं, बल्कि इस यात्रा का मकसद थैंक्सगीविंग छुट्टियां मनाने के लिए है. एक अमेरिकी राष्ट्रपति का अचानक अफगानिस्तान निकल जाना और अमेरिकी सैनिकों के साथ टाइम सपेंट करना कुछ अटपटा सा नहीं लगा. ट्रंप अफगानिस्तान में करीब साढ़े तीन घंटे रहे. उन्होंने अधिकतर पल अमेरिकी सैनिकों के साथ गुजारे. उनकी कुशल क्षेम पूछी.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि क्या यह नहीं लगा कि ट्रंप अपनी अफगानिस्तान यात्रा की असली वजह बहुत चतुराई से छिपा ले गए. ट्रंप की अफगानिस्तान पहुंचना बेवजह नहीं है. हम आपको बताते हैं इसके पीछे का सच. किन वजहों से राष्ट्रपति ट्रंप छुट्टियां मनाने अफगानिस्तान पहुंच गए. दरअसल, 2020 में राष्ट्रपति चुनाव हैं. ट्रंप की अब पूरी कसरत और रणनीति इसी चुनाव के मद्देनजर है.
इस बार चुनाव में वह यह साबित करना चाहेंगे कि उन्होंने कई अमेरिकी समस्याओं का समाधान निकाला है. अपनी विदेश नीति को सफल साबित कर इसे चुनावी ढाल तैयार कर सकते हैं. अफगानिस्तान और तुर्की इनके प्रमुख एजेंडे में रहेगा. वह किसी भी हाल में यहां की समस्या का समाधान निकलाना चाहेंगे. अपनी शांति वार्ता को सफल बनाना चाहेंगे.अपने सैनिकों की वापसी चुनाव के पहले करना चाहेंगे.