अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की ओर से यह कहने के बाद कि उनका न्यूक्यिर बटन किम जोंग उन से बड़ा है, उत्तर कोरिया के नेता के तेवर नरम पड़े हैं और वह अपनी हद में आए हैं। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निकी हेली ने रविवार को यह बात कही। पिछले सप्ताह किम जोंग उन ने धमकी भरे अंदाज में कहा था कि उनकी टेबल पर हमेशा न्यूक्लियर बटन तैयार रहता है। इसके बाद जवाब में ट्वीट करते हुए ट्रंप ने कहा था कि अमेरिका का न्यूक्लियर बटन अधिक बड़ा और शक्तिशाली है।
ट्रंप के इस आक्रामक बयान की अमेरिका के भीतर भी आलोचना हुई थी। अमेरिका के पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा था कि ट्रंप के इस तरह के बयान सहयोगी देशों में भरोसे को कम करने का काम करेंगे। एबीसी न्यूज चैनल के प्रोग्राम ‘दिस वीक’ में ट्रंप के ट्वीट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में हेली ने कहा, \’मैं मानती हूं कि ट्रंप ने हमेशा किम जोंग को उनकी हद में रखने का काम किया है। यह बेहद
महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें बहुत अहंकारी और मद में चूर न होने दें। उन्हें सच में यह पता नहीं है कि न्यूक्लियर वॉर शुरू होने पर क्या अंजाम हो सकते हैं।’
हेली ने कहा कि नॉर्थ कोरिया को यह बात स्पष्ट होनी चाहिए कि अमेरिका किम जोंग-उन पर दबाव कम नहीं करेगा। हेली ने कहा, ‘हम उन्हें नाटकीय ढंग से यह नहीं कहने दे सकते कि न्यूक्लियर बटन उनकी टेबल पर है और वे अमेरिका को बर्बाद कर सकते हैं।’ हेली ने कहा, ‘हम हमेशा यह याद दिलाना चाहते हैं कि हम आपको भी बर्बाद कर सकते हैं। इसलिए आप क्या बोल रहे हैं और क्या रह रहे हैं, इस बारे में बेहद गंभीर रहें।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal