टोटल धमाल: चौथे दिन भी चला फिल्म का जादू…

फिल्म की कमाई काफी अच्छी हो रही है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 4 दिन में (16.50 करोड़, 20.40 करोड़, रविवार 25.50 करोड़, सोमवार 9.85 करोड़) 72.25 करोड़ की कमाई कर ली है।

फिल्म टोटल धमाल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये फिल्म नॉन हॉलिडे पर रिलीज हुई है। न दिवाली न होली और न ही कोई छुट्टी का दिन। जो की अपने आप में ही एक अनोखा रिकॉर्ड है और अजय देवगन के लिए बहुत बड़ी सक्सेस है।

लंबे समय बाद एक ऐसी कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई है जिसे दर्शक पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म खासतौर पर बच्चों को पसंद आ रही है। फिल्म में ढेर सारी जंगली जानवरों की भरमार, मजेदार डायलॉग्स और हंसी के ठहाके लगाने का पूरा स्कोप है। इसी के साथ करीब 18 साल बाद अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ऑन स्क्रीन देखने को मिली है। इससे भी दर्शकों में उत्साह है। वहीं, अजय देवगन अब तक दे चुके कई सारी कॉमेडी फिल्मस के चलते दर्शकों को थियेटर तक खींचकर लाने में कामयाब हुए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com