टीम इंडिया ने रविवार को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ पहले वन-डे 127 गेंद शेष रहते 9 विकेट की आसान जीत दर्ज की। भारत ने इसी के साथ पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने खेल के तीनों विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में मेजबान टीम को मात दी।
श्रीलंका द्वारा मिले 217 रनों के लक्ष्य को भारत ने महज 28.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से शिखर धवन ने नाबाद 132 जबकि विराट ने नाबाद 82 रनों की पारी खेली और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए नाबाद 197 रन की अविजित साझेदारी की। धवन ने वनडे करियर का 11वां शतक लगाया।
धवन ने महज 71 गेंदो में शानदार शतक लगाया जो श्रीलंका के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज तेज शतक भी रहा। टीम इंडिया के पहले वन-डे में जीत के ये पांच प्रमुख कारण रहे:
धवन ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख दी। उन्होंने बेहद आक्रामक अंदाज अपनाया और श्रीलंकाई गेंदबाजों के हौसले पस्त कर दिए। बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने अपने वन-डे करियर का 11वां शतक जमाया। धवन के सामने श्रीलंकाई गेंदबाज बौने साबित हुए और मैच में जल्द ही वो समय आ चुका था जब मेजबान टीम हार स्वीकार कर चुकी थी। धवन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए नाबाद शतक लगाया और कप्तान विराट कोहली (82*) के साथ दूसरे विकेट के लिए 197 रन की अविजित साझेदारी की। दोनों ने मेजबान टीम को विकेट लेने का कोई मौका ही नहीं दिया और यही वजह रही कि टीम इंडिया ने 127 गेंदे शेष रहते 9 विकेट की बड़ी जीत हासिल की। धवन ने अपनी पारी में 20 चौके व 3 छक्के जड़े जबकि कोहली ने 10 चौके व एक छक्का उड़ाया।
टीम इंडिया द्वारा पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण स्वीकार करने के बाद श्रीलंका ने अच्छी शुरुआत की। मगर उसने 37 रन के भीतर अपने 6 बल्लेबाजों के विकेट गंवाए और यहां से पूरी बाजी पलट गई। मेजबान टीम की शुरुआत देखकर ऐसा लग रहा था कि वो आराम से 300 रन का आंकड़ा पार कर लेगी। मगर उसकी पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और 43.2 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 36 रन बनाकर नाबाद रहे।
विराट कोहली ने मैच से पहले कहा था कि वो कुलदीप यादव और युज्वेंद्र चहल को मौका देंगे। मगर उन्होंने चाइनामैन की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। ये श्रीलंका की समझ से परे रहा और वो बाएं हाथ के स्पिनर की फिरकी में उलझ गई। पटेल ने पिछले वर्ष अक्टूबर में वन-डे खेला था और उसके बाद उन्होंने लाजवाब वापसी की। श्रीलंका के खिलाफ पहले वन-डे में अक्षर पटेल ने 10 ओवर में केवल 34 रन देकर तीन विकेट झटके। पटेल ने कुसल मेडिंस का विकेट लेकर भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई।