चंद्रबाबू ने कहा मैं 29 बार दिल्ली जाकर पीएम नरेंद्र मोदी से आंध्र प्रदेश का हाथ थामने के लिए मुलाकात की गुहार लगाई, लेकिन उनकी तरफ से कोई पहल नहीं की गई. उनकी नाराजगी यहीं खत्म नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने कहा नई राजधानी अमरावती को विकसित करने के लिए फंड, पोलावरम प्रॉजेक्ट और विशाखापत्तनम के लिए हुए वादे अब तक पूरे नहीं हुए हैं.

17 फरवरी को ही गुंटुर में सीएम नायडू ने कहा ”मैं आंध्र के 5 करोड़ लोगों की ओर से मैं केंद्र से मांग करता हूं कि हमारे राज्य के साथ इंसाफ किया जाए. मैं इस बात पर बहस करने को तैयार हूं कि दूसरे राज्यों हमारे राज्य को कितना फंड दिया गया है. मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों से मांग करता हूं कि वह हमारे साथ न्याय करें. मैं तेलुगु लोगों के लिए किसी भी तरह का बलिदान करने को तैयार हूं.”