लड़कियां ज़्यादातर अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में ही अपना पूरा समस्य बिता देती है, और अपने पैरो को नज़रअंदाज़ कर देती है,सही देखभाल ना मिलने के कारण पैर आसानी से टैन की चपेट में आ जाते हैं जिसके कारण पैरो की सारी खूबसूरती ख़राब हो जाती है.इसलिए ज़रूरी है की चेहरे के साथ साथ पैरो की देखभाल पर भी ख़ास ध्यान दिया जाये.
पैरों से टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल कर सकते है.क्योंकि टमाटर में भरपूर मात्रा में लाइकोपीन मौजूद होता है, इसके अलावा टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते है. जिससे डेड स्किन सेल्स हट जाते हैं और निशान भी दूर होते हैं.
4 दिन लगातार पपीता खाने के बाद ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप दंग रह जायेंगे
सामग्री-
1 टब गुनगुना पानी,1 चम्मच नमक,2 चम्मच शैम्पू,1 चम्मच बेसन,2 चम्मच टमाटर का गूदा,2 चम्मच गुलाब जल
इस्तेमाल करने का तरीका-
1-सबसे पहले एक बर्तन में थोड़ा सा गर्म पानी डालकर उसमे नमक और शैम्पू डालें.
2-अब इस पानी में 20 मिनट के लिए अपने पैरों को डुबाकर रखें.
3-20 मिनट के बाद अपने पैरों को पानी से निकाल ले.और ठन्डे पानी से अपने पैरों को धो लें.
4-अब एक कटोरी में बेसन, टमाटर का गूदा और गुलाब जल मिला कर पेस्ट बना ले.
5-अब इस पेस्ट को अपने पैरों के ऊपर लगाएं और सुखने के लिए छोड़ दें.
6-सूख जाने पर ठन्डे पानी से अपने पैरो को धो ले.और पैरों को मॉइश्चराइजर कर लें.