झारखंड में भी कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है, पिछले 24 घंटों में यहां कोविड-19 महामारी से 13 और लोगों की मौत हो गई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 615 पहुंच गया है।
इसके अलावा पिछले एक दिन प्रदेश में संक्रमण के 1,282 नए मामले भी सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।विभाग ने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 69,860 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 13 और संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 615 पहुंच गई है।
वहीं देशभर की बात करें तो इस भयानक महामारी से देश में अब तक 85,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से वायरस तेजी से फैल रहा है, जिसके बाद मौजूदा समय में कोविड-19 के कुल मामले करीब 54 लाख हो गए हैं। हालांकि देश का रिकवरी रेट अच्छा है यानि कि यहां ज्यादा लोग इस बीमारी को हराकर अपने घर लौट रहे हैं।
देश में अबतक 42 लाख से ज्यादा लोग इस खतरनाक बीमारी से लड़ाई जीत चुके हैं और दस लाख से ज्यादा मरीज कोरोना वायरस के सक्रिय मरीज हैं।