जो रूट ने जिस कैच को पकड़ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, उसी पर खड़ा हो गया विवाद; बेईमानी करने का लगा आरोप

भारत और इंग्लैंड के तीसरे टेस्ट मैच में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। एक तरफ ड्यूक बॉल को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है तो वहीं, अब एक और नए विवाद ने जन्म ले लिया है। लॉर्ड्स में जो रूट ने करुण नायर का कैच पकड़ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अब इसी कैच को लेकर सवाल उठने लगे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए। इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए थे। दूसरे दिन करुण नायर ने क्रीज पर टिकने की खूब कोशिश की। हालांकि, वह अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए।

रूट के कैच पर विवाद
करुण नायर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने पारी की शुरुआत में खूब धैर्य दिखाया। हालांकि, बेन स्टोक्स की एक गेंद पर वह गच्चा खा गए। भारत के खिलाफ 21वां ओवर बेन स्टोक्स ने फेंका। इस ओवर की दूसरी गेंद पर करुण के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई, जहां खड़े जो रूट ने डाइव लगाकर कैच कर लिया।

बेईमानी करने का लगा आरोप
इसके बाद रिव्यू में देखने में ऐसा लगा कि गेंद जमीन से छू रही थी। थर्ड अंपायर ने इस कैच को लीगल माना। उनके मुताबिक जब गेंद जमीन पर गिरी, तो रूट की अंगुलियां उसके नीचे थीं। इसी वजह से करुण नायर की पारी का अंत हुआ। नायर ने 62 गेंद में 40 रन बनाए।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
अब सोशल मीडिया पर रूट के कैच का वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है, जिसमें फैंस ने अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए हैं। साथ ही जो रूट पर बेईमानी करने का आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर फैंस ने इस कैच को गलत बताया। फैंस ने यहां तक कहा कि रूट को सच बोलकर क्रिकेट भावना का परिचय देना चाहिए था।

रूट ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
बता दें कि जो रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर बन गए। उन्होंने राहुल द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर नया इतिहास रचा दिया है। रूट के नाम टेस्ट में अब 211 कैच हो गए हैं। द्रविड़ ने टेस्ट में 210 कैच लिए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com