
कीवी टीम की इस जीत में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड और स्पिनर मिचेल सैंटनर ने अहम किरदार निभाया। बोल्ट ने 18 और सैंटनर ने 15 रन देकर क्रमशः 3-3 विकेट लिए।
क्राइस्टचर्च की तेज और बाउंसी पिच पर कैरीबियाई बल्लेबाज न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह ढह गई। एक समय वेस्टइंडीज के 5 विकेट महज 9 रन पर ही गिर गए थे। वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर और रोवमैन पॉवेल ने किसी तरह टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। इन दोनों को बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने आउट किया और वेस्टइंडीज 23 ओवर में 99 रन ही बना पाने में कामयाब रही।
कीवी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रॉस टेलर ने बनाए। टेलर ने 47 रन की अहम पारी खेली। टेलर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा सीरीज के 3 मैचों में 10 विकेट लेने वाले ट्रेंट बोल्ड को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal