जोहानिसबर्ग वनडे में सीरीज नहीं जीत पाएंगे विराट... ये हैं बड़ी वजहें
जोहानिसबर्ग वनडे में सीरीज नहीं जीत पाएंगे विराट... ये हैं बड़ी वजहें

जोहानिसबर्ग वनडे में सीरीज नहीं जीत पाएंगे विराट… ये हैं बड़ी वजहें

डरबन में जीत, सेंचुरियन में जीत और केपटाउन में भी जीत. टीम इंडिया ने द.अफ्रीका के खिलाफ पहले 3 वनडे मैचों में जीत का तिरंगा लहराया है और अब वो जोहानिसबर्ग में ही सीरीज जीतने का अरमान देख रही है. लेकिन टीम इंडिया की इस ख्वाहिश पर पानी फिर सकता है. दरअसल शनिवार को जोहानिसबर्ग का मौसम खराब रहने वाला है. मौसम विभाग ने जोहानिसबर्ग में दोपहर के बाद बारिश की आशंका जताई है.जोहानिसबर्ग वनडे में सीरीज नहीं जीत पाएंगे विराट... ये हैं बड़ी वजहें

जोहानिसबर्ग की मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग की मानें तो शनिवार को जोहानिसबर्ग के आसमान में सुबह से ही बादल छाए रहेंगे और दोपहर के बाद बारिश होगी. जोहानिसबर्ग में शाम 4 से रात 10 के बीच बारिश हो सकती है. द.अफ्रीका के समय के मुताबिक चौथा वनडे दोपहर 1 बजे शुरू होगा और शाम 4 बजे से बारिश की आशंका जताई गई है. ये बारिश रुक-रुक कर मैच में खलल डाल सकती है. वैसे जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी अच्छा है लेकिन संभव है कि बारिश की वजह से ओवरों में कटौती हो.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com