बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम जल्द ही फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर (RAW) के साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं. जॉन अब्राहम इस वक्त अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. इसी दौरान उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया, जब उनका पासपोर्ट देखकर किसी ने उन्हें स्लमडॉग मिलेनियर कहा था. जॉन ने बताया कि कैसे उन्होंने बॉसी अंदाज में ऐसे कमेंट पर रिप्लाई किया था. 
जॉन अब्राहम ने बताया कि वह एक ऐसी पीढ़ी से आते हैं जहां उन्होंने देखा है कि लोग भारतीय पासपोर्ट को पलट देते थे, क्योंकि वे शर्मिंदा होते थे. जॉन ने बताया, एक बार मेरे पासपोर्ट को देखकर किसी ने “स्लमडॉग मिलेनियर” कहा था. जॉन ने बताया, ये सुनने के बाद मैंने उसे जवाब दिया, “मिलेनियर नहीं. लेकिन मैं तुम्हें खरीद सकता हूं और मेरा देश तुम्हें आज ही खरीद सकता है. हम रूल करते हैं, हमारा देश रूल करता है.”
जॉन अब्राहम फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर ने एक ऐसे जासूस की भूमिका निभाई है जो पाकिस्तान चला जाता है और वहां रहकर कई सूचनाएं भारत के लिए निकालता है. जॉन लगातार ऐसी फिल्में कर रहे हैं जो देशभक्ति से लबरेज हैं. इनमें मद्रास कैफे, परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण, सत्यमेव जयते के नाम शामिल हैं. इस बारे में एक्टर का कहना है कि मैं ऐसा सोचकर नहीं कर रहा हूं. ये अपने आप होता जा रहा है. अगर कहीं भी देशभक्ति की बात होती है, मुझे खुशी होती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal