जेल के बारे में जितना भी सुना है बस यही सुना है कि वहां पर खाना उतना ही दिया जाता है जितने से पेट भर जाए. लेकिन क्या हो जब जेल के कैदी को कुछ और खाने और पिने का मन हो. अब वो बाहर तो जा नहीं सकता ना ही उसे जेल के अंदर वो सब दिया जाता है. लेकिन हाल ही में हुआ एक किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जायेंगे.
दरअसल, US के टेक्सास में एक कैदी जेफरसन काउंटी जेल से निकला कार भाग गया. इसके भागने का भी एक अनोखा कारण जो वाकई अजीब है. जब उसे फिर से पकड़ा गया तो उसके साथ घर का पका कुछ खाना था, शराब की बॉटल्स और कुछ स्मोकिंग का सामान. ये कैदी है 26 वर्षीय Joshua Hansen जिसने जेल से भागने की हिमाकत की.
इस पर जेफरसन काउंटी पुलिस ने बताया Hansen को तब पकड़ा गया जब वो जेल की तरफ लौट कर आ रहा था. उसके हाथ में 3 बोटल ब्रेंडी, 1 बोटल विस्की, ढेर सारा तंबाकू, फल और घर का बना खाना था. खबर के अनुसार Hansen को 27 महीने की सजा सुनाई है जिसे ड्रग बेचने के आरोप ने पकड़ा गया है. लेकिनब वाकई हैरानी की बात है कैदी एक दिन तक बाहर रहा और वापस लौट कर जेल में आ गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal