आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपल आइटी और जीएफआइटी सहित देशभर के तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) मेन में दून के होनहारों ने अपना वर्चस्व कायम रखा। गत वर्ष के मुकाबले इस साल ज्यादा होनहारों ने आइआइटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए शीर्ष 2.24 लाख में जगह बनाई है। सोमवार को सुबह से ही छात्रों को जेईई मेन परिणाम का इंतजार था। सुबह 11 बजे परिणाम आना था, लेकिन दिनभर इंतजार के बाद शाम करीब साढ़े छह बजे परिणाम जारी हुआ। 
रिजल्ट आया तो कटऑफ डाउन होने से जेईई एडवांस के लिए चयनित होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत बढ़ गई। प्रदेशभर से भी काफी संख्या में छात्र-छात्राओं को जेईई एडवांस का टिकट मिला है। इस साल हालांकि कटऑफ बीते छह वर्षों में सबसे नीचे गई है। देर रात तक प्रदेशभर से नतीजे आने का सिलसिला जारी रहा।
छात्र अंक
अक्षत विजय 256
वैभव नारायण 228
मार्तंड दूबे 226
रोहित गर्ग 220
तनुज अग्रवाल 214
अंकित कुमार 209
सौम्या रावत 203
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal